बीजेपी सांसद सहित तीन अन्य पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, बैंक खाते में जमा राशि हड़पने का आरोप: राजस्थान की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, राजधानी जयपुर के आदर्श नगर थाने में गुरुवार रात सीकर से लोकसभा सांसद एवं भाजपा नेता सुमेधानंद सरस्वती सहित तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस हुआ दर्ज, आदर्श नगर थानाधिकारी विष्णु कुमार खत्री ने बताया कि, शिकायतकर्ता आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान के मंत्री जीववर्धन शास्त्री ने अपनी शिकायत में बताया कि सांसद सुमेधानंद गत दिनों चुने गए थे आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान, लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने व्यस्तता का हवाला देकर दे दिया अपने पद से इस्तीफा, जिसके बाद उनकी जगह किशनलाल गहलोत को किया गया प्रधान नियुक्त, लेकिन सांसद ने प्रधान पद पर न रहते हुए फर्जी लेटर पैड छपवाए और बुलाने लगे बैठकें, इसके साथ ही देवेंद्र कुमार और रवि शंकर गुप्ता पर सभा के बैंक खाते में जमा राशि को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर हड़पने के लगाए गए आरोप, मामला सांसद से जुड़ा होने के कारण अब इसकी जांच पुलिस मुख्यालय की सीआईडी सीबी को है सौंपी गई