जो छीने संसद से चर्चा का अधिकार, फ़ेल है-डरपोक है वो सरकार- राहुल गांधी का केंद्र पर तीखा हमला: संसद का शीतकालीन सत्र आज से हुआ शुरू, ‘कृषि क़ानून निरसन विधेयक, 2021’ लोकसभा और राज्यसभा से हुआ पारित, इस दौरान विपक्ष ने दोनों सदनों में इस बिल पर चर्चा के लिए मचाया हंगामा, लेकिन सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार नहीं करना चाहती इन बिलों पर चर्चा, इसे लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं वायनाड सांसद राहुल गांधी ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना, ट्वीट कर कहा- ‘चर्चा नहीं होने दी-MSP पर, शहीद अन्नदाता के लिए न्याय पर, लखीमपुर मामले में केंद्रीय मंत्री की बर्ख़ास्तगी पर…, जो छीने संसद से चर्चा का अधिकार, फ़ेल है, डरपोक है वो सरकार’