मॉनसून सत्र में हंगामा करने वाले 12 सांसद शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित, अब कल संसद में हंगामा तय: राज्यसभा के 12 सांसद निलंबित, पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित किए गए 12 सांसद, कांग्रेस के-6, TMC-2, और शिवसेना-2 के राज्यसभा सांसद निलंबित, CPI और CPM के भी एक-एक सांसद निलंबत, मानसून सत्र के दौरान सदन में हंगामा करने को लेकर अब की गई कार्रवाई, 11 अगस्त 2021 को राज्यसभा में हुआ था हंगामा, सांसदों पर संसदीय परंपरा के विरुद्ध व्यवहार करने का आरोप, सांसद ई करीब, फूलो देवी नेताम, सैयद नासिर हुसैन, प्रियंका चतुर्वेदी, छाया वर्मा, रिपून वर्मा, अनिल देसाई, अखिलेश प्रताप सिंह सहित अन्य सांसद निलंबित, सांसदों पर इस कार्रवाई के बाद विपक्ष का आक्रामक होना है तय, अब कल की कार्रवाई में इस को लेकर हो सकता है बड़ा हंगामा, सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज- विपक्षी सांसद आवाज नहीं उठाएंगे तो फिर कौन उठाएगा?