‘रेप करने वालों का काट देना चाहिए प्राइवेट पार्ट’ हाथरस मामले में बीजेपी नेता का बेतुका बयान: बीजेपी राष्ट्रीय कार्यसमिति के अध्यक्ष राजा बुंदेला ने दिया बयान, कहा— जिस देश में नारी शक्ति को दुर्गा और मां सरस्वती को लक्ष्मी माना जाता है, उसी देश में ऐसा कृत्य हो, इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है, ऐसा कृत्य करने वालों को बना देना चाहिए नपुंसक, प्राइवेट पार्ट भी काट देना चाहिए चाकि वे कभी न कर सकें ऐसा घिनौना काम, बॉलीवुड एक्टर भी हैं राजा बुंदेला

Raja Bundala
Raja Bundala
Google search engine