ये 5 लाख का मामला है, 55 लाख का नहीं- नवाब मलिक केस में ED का हैरान करने वाला कबूलनामा: केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा महाराष्ट्र में की जा रही कार्रवाई को लेकर गरमाई प्रदेश की सियासत, मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किये गए उद्धव सरकार में कैबिनेट मंत्री और NCP के दिग्गज नेता नवाब मलिक अब 7 मार्च तक रहेंगे प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में, मुंबई की विशेष अदालत में देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी ED ने किया हैरान करने वाला कबूलनामा, नवाब मलिक मामले में ED ने विशेष अदालत में कहा- ‘ये 5 लाख का मामला है, 55 लाख का नहीं.. पिछली सुनवाई में 55 गलती से लिख दिया, जो कि टाइपोग्राफिकल त्रुटि के कारण हुआ है,’ ED की गलती को लेकर नवाब मलिक की और से कोर्ट में अधिवक्ता अमित देसाई ने कहा- ‘ED द्वाराआज रुपयों में गलती के बारे में बताया जा रहा है, यह एक कोर्ट के लिए है एक तरह का झटका, फिर वे आत्मविश्वास से अदालत में आते हैं और कहते हैं हमें दो और समय, जब आप स्वतंत्रता के साथ कर रहे हो काम तो कृपया लोगों को गिरफ्तार करने में न करें जल्दबाजी, वे एक महत्वपूर्ण सेवा में हैं साक्षी, लेकिन नागरिकों के अधिकार हैं बहुत महत्वपूर्ण, हर नागरिक के साथ अपराधी की तरह नहीं किया जा सकता व्यवहार’
RELATED ARTICLES