राजस्थान में लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद एक बार फिर कांग्रेसी नेताओं में अंतर्कलह आई सामने, कांग्रेस नेत्री अर्चना शर्मा ने अपनी ही पार्टी के 5 नेताओं पर 10 करोड़ रुपए की मानहानि का ठोका दावा, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी डॉ. राजीव अरोड़ा का नाम भी इसमें है शामिल, कोर्ट ने अरोड़ा सहित 5 नेताओं को जारी किया नोटिस, जयपुर के अधीनस्थ न्यायालय में कांग्रेस नेता अर्चना शर्मा ने विधानसभा चुनाव के समय मानहानिकारक ऑडियो वायरल होने के मामले में कांग्रेस नेता राजीव अरोड़ा, विचार व्यास, रामचन्द्र गर्ग और महेश शर्मा सहित पूर्व सहायक महावीर उपाध्याय के खिलाफ 10 करोड़ रुपए की मानहानि का किया दावा, कोर्ट ने नोटिस जारी कर 27 मई तक मांगा जवाब, अर्चना शर्मा द्वारा दायर किए गए दावे के अनुसार प्रार्थिया मालवीय नगर से विधानसभा चुनाव में थी कांग्रेस की प्रत्याशी, 25 नवंबर 2023 को था मतदान, महावीर उपाध्याय पूर्व में प्रार्थिया का सहायक था, जिसे ढाई साल पहले हटा दिया, 22 नवंबर को ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें प्रार्थिया की कूटरचित आवाज में लोगों को धमकाने, वसूली व ब्लैकमेल करने का लगाया आरोप, ऐसा प्रार्थिया को ब्लेकमैल कर संपत्ति हड़पने के लिए किया, जिसकी सांगानेर थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट, दावे में विपक्षी पक्षकारों पर ऑडिया वायरल कर राजनीतिक द्वेषता से प्रार्थिया के परिवार की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए दस करोड़ रुपए की मांग की गई