राजस्थान की जोधपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा को प्रदर्शन करना पड़ा भारी, उचियारड़ा सहित 16 नामजद लोगों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, लोकसभा चुनाव के दिन 26 अप्रैल को बैंगटीकला व अन्य मतदान केन्द्रों पर हुई झड़प के बाद पुलिस की ओर से 11 व्यक्तियों को पकड़ने के बाद, 28 अप्रैल को कांग्रेसी नेताओं के लिए पुलिस थाना फलोदी के आगे धरना प्रदर्शन और जोधपुर से पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय तक रैली निकालना पड़ा भारी, जोधपुर जिला मजिस्ट्रेट ने इसे आचार संहिता व धारा 144 का माना उल्लंघन, ऐसे में जोधपुर लोकसभा सीट से कांग्रेसी प्रत्याशी करणसिंह उचियारड़ा सहित 16 के खिलाफ नामजद सहित सौ व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, रोड जाम करने व बिना स्वीकृति के विरोध प्रदर्शन करने पर जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर दर्ज किया गया मुकदमा