कोरोना के कोहराम के बीच आज भी थोड़ी राहत, देशभर में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में कल से आई कमी: देश भर में कोरोना के तांडव से मचा हुआ है हाहाकार, लेकिन बीते 3 दिनों से नहीं बढ़े है कोरोना के अधिक मामले, पिछले 24 घंटों में कोरोना के संक्रमित मामलों में 10918 की कमी के साथ 3,57,229 नए मामले आये हैं सामने, अब भारत में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या हो चुकी है 2,02,82,833 तो वहीं कोरोना के कारण 3,449 लोगों की हुई मौत, अब देश में कुल सक्रीय मामलों की संख्या 34,47,133

coronavirus in india e1599472053338
coronavirus in india e1599472053338
Google search engine