प्रामाणिक के जन्म स्थान को लेकर मचा हल्ला, TMC ने उठाये सवाल, आप सन ऑफ़ बांग्लादेश हैं या फिर सन ऑफ़…: मोदी 2.0 सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार आए विपक्ष के निशाने पर, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशिथ प्रामाणिक अपने जन्म स्थान को लेकर आ रहे हैं घिरते नजर, एक बंगलादेशी फेसबुक पेज पर की गई पोस्ट के अनुसार निशिथ प्रामाणिक को बताया गया है ‘सन ऑफ़ ग़ायबांधा, बांग्लादेश’, इस पोस्ट के बाद प्रामाणिक आ गए हैं विपक्ष के निशाने पर, TMC ने सवाल उठाते हुए कहा कि अपने जन्म स्थान को लेकर उठे विवाद पर करनी चाहिए तस्वीर साफ, उन्हें यह स्पष्ट करना चाहिए की वह ‘सन ऑफ़ बांग्लादेश है या सन ऑफ़ कूचबिहार’, अगर यह पोस्ट है गलत तो उन्हें लेना चाहिए इसके खिलाफ एक्शन

प्रामाणिक के जन्म स्थान को लेकर मचा हल्ला
प्रामाणिक के जन्म स्थान को लेकर मचा हल्ला

Leave a Reply