आसाराम को जेल में खत्म करने की हो रही है साजिश! समर्थकों ने आश्रम मैनेजमेंट पर लगाए गंभीर आरोप: यौन शोषण के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम बापू के समर्थकों ने जोधपुर में लगाए पोस्टर, इन पोस्टर्स में आसाराम की लीगल टीम पर लगाए गए हैं गंभीर आरोप- ‘जिस तरह काम कर रही है लीगल टीम, ऐसे में तो जेल में ही मर जाएंगे आसाराम’, पोस्टर में आसाराम के खिलाफ षडयंत्र की कही गई है बात, यह भी कहा गया है कि आसाराम को महंत नरेंद्र गिरी की तरह किया जा सकता है समाप्त, अखाड़ा परिषद के महंत नरेन्द्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी मौत, इसी तर्ज पर आसाराम के आसपास के लोग कर सकते हैं उन्हें खत्म, वहीं जोधपुर में बांटे गए पर्चों में आसाराम की अरबों की सम्पत्ति हड़पने का भी लगाया गया है आरोप, पर्चे में आरोप है कि रिहाई में ढिलाई की वजह है बापू की खरबों की सम्पत्ति, एक पोस्टर में नजर आ रहे हैं बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी भी, स्वामी ने माना है कि ‘पैरोकार ही है गद्दार’, ऑन रिकॉर्ड बोला है कि बापू के आश्रम मैनेंजमेंट के लोग ही उन्हें बाहर नहीं आने देना चाहते