Politalks.News/Bihar. बिहार (Bihar) में शराबबंदी को लेकर नीतीश सरकार (Nitish Kumar) भले ही सख्त हो लेकिन कहीं न कहीं सरकार के दावों की पोल खुल ही जाती है. शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कितनी ही अपनी पीठ थपथपा ले लेकिन विधानसभा परिसर (Bihar Assembly Campus) में मिली शराब की बोतलों ने उनकी पोल खोल कर रख दी है. मंगलवार को बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में उस समय सनसनी फ़ैल गई जब सदन के परिसर में शराब की कई खाली बोतलें (empty liquor bottles) नजर आई. प्रदेश सरकार के दावों की पोल खोलते हुए विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) खुद उस जगह पर गए, जहां शराब की बोतलें पड़ी थीं और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा.
बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सभी नेता सदन की कार्यवाही में भाग लेने विधानसभा पहुंचे. लेकिन हड़कंप तो उस वक़्त मच गया जब विधानसभा परिसर में ही शराब की कई खाली बोतलें दिखाई दीं. विधानसभा परिसर में शराब की खाली बोतलें मिलने में पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी ने कहा कि, ‘लोकतंत्र के मंदिर विधानसभा के कैंपस में शराब की खाली बोतल मिल रही है. यह साबित करता है कि पूर्ण शराबबंदी राज्य में पूरी तरह से फेल है.’
यह भी पढ़ें- आलाकमान ने अटकाई सिद्धू के ‘सिपहसालारों’ की टीम तो जाखड़ ने ली चुटकी ‘आपके बंदर, आपकी सर्कस’
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि, ‘अदभुत! बिहार विधानसभा परिसर के अंदर में शराब की बोतलें बरामद. अभी शीतकालीन सत्र चल रहा है और मुख्यमंत्री के चेंबर से मात्र चंद कदम की दूरी पर विभिन्न ब्रांड की शराब ही शराब उपलब्ध है. कड़ी सुरक्षा के बीच चालू सत्र में ही विधानसभा में शराब मिल रही है, शेष बिहार की आप बस कल्पना कीजिए, जो कि शर्मनाक है.’ तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि, ‘अभी कुछ दिन पहले इन लोगों ने शपथ ली थी लेकिन वो सब सिर्फ और सिर्फ नौटंकी है.’
तेजस्वी यादव ने कहा कि, ‘अब सरकार जवाब नहीं देगी, कहेगी विपक्ष की ये सब तो साजिश है. कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री के साथ शराब माफ़िया की तस्वीर सामने आई थी. हम लोग न बनावटी हैं, न मिलावटी हैं.’ नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि, ‘बिहार को इन लोगों ने बर्बाद कर दिया, न तो इनके पास देने के लिए रोजगार है, न शिक्षा, न इलाज. पूरे बिहार को इन्होंने पूरी तरह से बर्बाद कर के रख दिया है’.
यह भी पढ़े: पंजाब कांग्रेस को बड़ा झटका तय, नोटिस के बाद परनीत ने लगाई प्रोफाइल फोटो ‘कैप्टन फॉर 2022’
तेजस्वी यादव ने बड़ा आरोप लगते हुए कहा कि, ‘इनके मंत्री शराब का सेवन करते हैं. विधानसभा परिसर में शराब की खाली बोतल मिल रही है, ऐसे में मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. बिहार का होम मिनिस्टर कौन है? पूरी तरीके से नीतीश जी दोषी हैं.’ वहीं विधानसभा परिसर में मिली शराब की बोतलों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, ‘जो भी गड़बड़ी कर रहा है उसे छोड़ा नहीं जा सकता है. इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए और इस मामले में जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई होगी.’ नीतीश कुमार ने कहा कि, ‘DGP और चीफ सेक्रेटरी से इसकी जांच करवाई जानी चाहिए.’
आपको बता दें कि बिहार में जहरीली शराब से 70 से ज्यादा मौतों को लेकर आलोचना झेल रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में स्वीकार किया था कि राजधानी पटना में शराब बिक भी रही है औऱ लोग पी भी रहे हैं. शराबबंदी के मामले में नीतीश को अपने ही सहयोगी दल बीजेपी की भी आलोचना का सामना करना पड़ा रहा है. ऐसे में विधानसभा परिसर में शराब की बोतलें मिलने के बाद विपक्षी दलों को सरकार को घेरने का एक और मौका मिल गया है. अब देखन ये होगा की सुशासन बाबू इस मुसीबत से कैसे पार पाते हैं.