नए मुल्ला हैं, इसलिए खाते हैं ज्यादा प्याज, उगल रहे हैं जहर- जाने किसके लिए ऐसा बोल पढ़े CM बघेल: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का हुआ आगाज, बुधवार को कन्याकुमारी से शुरू हुई ये यात्रा 150 दिन की यात्रा पूरी कर पहुंचेगी कश्मीर, वहीं बीजेपी ने कांग्रेस की इस रैली को लेकर खोल रखा है मोर्चा, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा के बयान ‘भारत जोड़ो यात्रा के लिए कांग्रेस को पाकिस्तान जाना चाहिए’ पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया पलटवार, सीएम बघेल ने कहा- ‘सरमा आज-कल कर रहे हैं सिर्फ जहर उगलने का काम, नए-नए मुल्ला हैं, पहले थे कांग्रेस में लेकिन अब हो गए हैं भाजपाई, नए मुल्ला खाते हैं ज्यादा प्याज, उन्होंने आरएसएस कार्यालय का किया होगा दौरा और ‘अखंड भारत’ का देखा होगा नक्शा, जिसमें पाकिस्तान, नेपाल, भूटान, बाग्लादेश, अफगानिस्तान सब हैं, इसी कारण वे नक्शे को देखकर कह रहे होंगे कि कांग्रेस को भी जाना चाहिए पाकिस्तान’