Politalks.News/Delhi. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं वायनाड सांसद राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की शुरुआत कर दी है. करीब 150 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी एक कंटेनर में रहेंगे. आगामी 2024 के चुनाव में नरेंद्र मोदी सरकार को टक्कर देने के लिए कांग्रेस के ‘मास्टरस्ट्रोक’ के रूप में देखा जा रहा है. ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक करीब 150 दिनों तक 3,570 किलोमीटर की यात्रा करेंगे. कांग्रेस नेता जहां इस यात्रा के जरिये पूरी कांग्रेस के साथ साथ देश को भी अपने साथ जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं बीजेपी ने कांग्रेस की इस यात्रा पर जमकर निशाना साधा. पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी के दिग्गज नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, ‘सबसे पहले कांग्रेस और राहुल गांधी को अपने घर को जोड़े रखना चाहिए. यह सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस का छलावा है दिखावा है. आपने देश को जोड़ने का कितना काम किया है ये सब जानते हैं. दरअसल मोती बात ये है कि ये परिवार को बचाने की यात्रा है.’
कांग्रेस आज से कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3570 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा के जरिये देश में एकजुटता का संदेश देना चाहती है. यह यात्रा 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों तक जाएगी. पांच महीने की इस पदयात्रा का राहुल गांधी तमिलनाडु से बुधवार को आगाज करेंगे. बुधवार को राहुल गांधी श्रीपेरुमबुदुर में राजीव गांधी मेमोरियल पहुंचे. यहां उन्होंने प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया. राहुल गांधी ने कहा, ‘नफरत और बंटवारे की राजनीति में मैंने अपने पिता को खो दिया. मैं अपने प्यारे देश को इसमें नहीं खोऊंगा. प्यार नफरत को जीत लेगा. आशा डर को हरा देगी. हम सब मिलकर मात देंगे.’ कांग्रेस की इस रैली को भारतीय जनता पार्टी ने महज एक छलावा बताया. भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि, ‘जो अपने को अपनी पार्टी से भी नहीं जोड़ सके, वो भारत जोड़ने की यात्रा पर निकले हैं.’
यह भी पढ़े: LG के भेजे लीगल नोटिस को संजय सिंह पत्रकारों के सामने फाड़ा, कहा- ऐसे भ्रष्ट व्यक्ति से मैं नहीं डरता
रविशंकर प्रसाद ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘कांग्रेस में एक दरबारी गायन होता है कि राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाओ, फिर अध्यक्ष बनाओ… राहुल कहते हैं कि मैं नहीं बनूंगा, बीच में वो विदेश यात्रा पर चले जाते हैं, पार्टी से कितना जुड़े हैं ये आप सभी जानते हैं. यह यात्रा कांग्रेस के पाखंड और दिखावे को दर्शाती है. क्योंकि राहुल गांधी ने उरी और बालाकोट की घटना के लिए सबूत मांगकर देश की एकता को कमजोर करने की कोशिश की थी. ये सिर्फ और सिर्फ एक परिवार को बचाने की यात्रा है. ये कहते हैं कि हम लोग देश के कोने-कोने में जाएंगे हर राज्य में जाएंगे और लोगों को जोड़ने की कोशिश करेंगे, अरे भाई जो अपनी पार्टी को नहीं जोड़ सके वे भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं. कांग्रेस के अपने पुराने समर्पित लोग, समर्पित नेता कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं और राहुल जी चले हैं देश जोड़ने. राहुल जी आप पहले अपना घर, पार्टी जोड़ लेते तब देश जोड़ने की बात करते. ये सिर्फ इनका छलावा है और दिखावा है.’
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, ‘गुलाम नबी, मनीष तिवारी क्या-क्या कह रहे हैं. घर तो राहुल जी जोड़ लेते. कोरोना के काल मे जब पीएम नरेंद्र मोदी देश को जोड़ने की बात कर रहे थे तब आपने कहा था कि थाली पीटने से क्या होगा मोमबत्ती जलाने से क्या होगा. हिंदुस्तान की एक संस्कृति रही है कि सेना की शहादत, सेना के शौर्य और सेना के बलिदान पर कभी सवाल नहीं करते हैं. राहुल जी आपने तो उसका सबूत मांगा. राहुल जी ये आपने देश की सामरिक सुरक्षा और सेना के त्याग को भी तोड़ने की कोशिश की, और आप देश जोड़ने की बात करते हैं.’
यह भी पढ़े: नीतीश के प्रयास लाने लगे रंग, इसी महीने एक मंच पर जुटेंगे तमाम विपक्षी दिग्गज, जानें कब और कहां
वहीं पत्रकार वार्ता के दौरान रविशंकर प्रसाद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर निशाना साधा. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, ‘नीतीश कुमार दिल्ली राजनीतिक यात्रा के लिए आए हैं, जबकि बिहार में बाढ़ है सूखा है और अपराध भी बढ़ रहा है. बिहार में अपराध की घटना की निंदा करते हैं. बिहार के पूर्व कानून मंत्री फरार है अपराधी का मन बढ़ा है क्योंकि वे जानते हैं कि पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी. आज भारत स्थिरता चाहता है निर्णायक सरकार चलता है और इसी कारण भारत दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है.’ वहीं 50 सीटों पर सिमटने की बात पर बीजेपी नेता ने कहा कि, ‘किसी को भी सपने देखने से नहीं रोक सकता. रॉबर्ट वाड्रा देश को जोड़ने के लिए निकले हैं यह बड़ी बात है. बात निकली है तो दूर तक जाएगी. विपक्ष का नेता कौन बनेगा यह विपक्ष ही तय करेगा. क्या ममता बनर्जी, शरद पवार, केसीआर, केजरीवाल अपना दावा छोड़ देंगे.’