सांसद किरोड़ी लाल मीणा का निराला अंदाज, खोहगंग की जंग फतेह करने बुलेट पर बैठे बाबा!: जयपुर के आमागढ़ में सियासी जंग फतेह करने के बाद अब सांसद किरोड़ी लाल मीणा की जयपुर कूच की तैयारी, खोहगंग में मीणा समाज की ऐतिहासिक धरोहरों से अवैध कब्ज़ा हटाने को लेकर बाबा ने किया 21 अगस्त को जयपुर कूच का आधिकारिक एलान, सोशल मीडिया पर जारी किया गया पोस्टर बटोर रहा है सुर्खियां, जिसमें बाबा है बुलेट पर सवार, पोस्टर में बाबा की तस्वीर के साथ जयपुर कूच की तारीख एवं स्थान का भी है जिक्र, राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा 21 अगस्त को जयपुर कूच के साथ दौसा जिले के रामगढ पचवारा स्थित बालाजी मैरिज गार्डन से मोटरसाइकिल रैली का करेंगे आगाज

सांसद किरोड़ी लाल मीणा का निराला अंदाज
सांसद किरोड़ी लाल मीणा का निराला अंदाज
Google search engine