breaking news
breaking news

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले बड़ी खबर, भाजपा की वसुंधरा सरकार में मंत्री रहे यूनुस खान के पुत्र को मिला आयकर विभाग का नोटिस, पूर्व मंत्री यूनुस खान के पुत्र है मेहमूद खान, डीडवाना से निर्दलीय उम्मीदवार हैं यूनुस खान, टिकट नहीं मिलने पर भाजपा से बागी होकर लड़ रहे चुनाव, आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा ने भेजा मेहमूद खान को नोटिस, आयकर कानून की धारा 131 (1A) में भेजा नोटिस, विभाग के उप निदेशक आयकर अन्वेषण-2 जोधपुर ने भेजा नोटिस, आयकर चोरी की गुप्त सूचना बताया जा रहा नोटिस का आधार, जोधपुर स्थित आयकर भवन में 29 नवम्बर को सुबह 10:56 बजे होना है पेश, उप निदेशक अरविन्द कुमार मीना के समक्ष होना है पेश, मेहमूद खान, स्वयं अथवा अधिकृत प्रतिनिधि को भी कर सकते पेश, विभाग ने वित्तीय वर्ष 2019-20 से 2022-23 का मांगा विस्तृत रिकॉर्ड, बैंकों में जमा कराई गई अथवा निकाली गई नकदी का भी मांगा विवरण

Leave a Reply