Rajendra Rathore
Rajendra Rathore

राजस्थान विधानसभा चुनाव से जुडी बड़ी खबर, तारानगर सीट पर मतदान से पहले गरमाया माहौल, भाजपा के तारानगर से प्रत्याशी राजेंद्र राठौड़ के चुनाव प्रभारी के अपहरण की की गई कोशिश, राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर कांग्रेस पर साधा निशाना, राठौड़ ने एक्स पर कहा- चुनाव प्रभारी सुशील सरावगी के अपहरण की कोशिश, मेरे चुनाव प्रभारी श्री सुशील सरावगी को कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक गुंडा तत्वों ने आज तारानगर स्थित रीको इंडस्ट्रियल एरिया में जबरदस्ती गाड़ी में डाल कर उनका अपहरण करने की कोशिश की, एवं उनके साथ की है मारपीट भी और योजनाबद्ध तरीक़े से चुनाव में खलल पैदा करने का रचा जा रहा है षड्यंत्र, राठौड़ ने आगे कहा- कल देर रात्रि में भी हमारे भाइयों के साथ गुंडई तत्वों ने दुर्व्यवहार करते हुए गाडियों पर किया था हमला, लोकतंत्र के महापर्व में हिंसा का नहीं है कोई स्थान, जनता का अपना मत होता है, वोट के लिए जबरन दबाव कतई नहीं है स्वीकार्य, पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बन कर देखने की बजाय विधिक कार्यवाही करें

Leave a Reply