कृषि कानूनों की वापसी अन्नदाताओं की बड़ी जीत, MSP पर विपक्ष-किसानों से बात करे सरकार- पायलट: तीनों कृषि कानूनों की वापसी बिल के लोकसभा और राज्यसभा पास होने पर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का बयान, पायलट ने कहा- केंद्र सरकार द्वारा संसद में तीनों कृषि विरोधी कानूनों को वापस लिया जाना अन्नदाताओं के संघर्ष की है बड़ी जीत, परंतु केवल ये कानून वापस लेना ही नहीं है पर्याप्त कदम, केंद्र सरकार को पारदर्शिता के साथ विपक्ष और किसानों से चर्चा कर MSP की गारंटी के लिए बनाने चाहिए उचित प्रावधान’, शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही मोदी सरकार ने लोकसभा और राज्यसभा से कृषि कानून वापसी बिल करवा लिया है पास, लेकिन किसान अब भी MSP कानून की मांग पर हैं अड़े