सदन में कृषि कानून रद्द करवाने से पहले करवानी चाहिए थी चर्चा- हनुमान बेनीवाल का केंद्र पर निशाना: संसद के शीतकालीन सत्र के पहले तीनों कृषि कानून हुए वापस, लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी भारी हंगामे के बीच ‘कृषि क़ानून निरसन विधेयक, 2021’ हुआ पास, इससे पहले दोनों सदनों में विपक्ष ने इस कानून पर की थी चर्चा की मांग, अब इसे लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना, कहा- ‘यह है किसानों की जीत, किसानों के लंबे संघर्ष और 700 किसानों की शहादत के बाद झुक गई केंद्र सरकार, ऐसे में सदन में पास हुए ‘कृषि क़ानून निरसन विधेयक, 2021′ पर सरकार को करनी चाहिए थी चर्चा, अगर समय रहते अगर सरकार लेती संज्ञान तो किसानों को नहीं देनी पड़ती शहादत, तीनों कानूनों के विरोध में तपती धूप, कड़ाके की ठंड व बारिश के दौर में भी डटे रहे किसान, एनडीए का सहयोगी दल होने के बावजूद आरएलपी ने सत्ता को ठोकर मारकर दिया किसानों का साथ और किया लंबा संघर्ष, जिन किसानों ने आंदोलन में दी शहादत उनके परिजनों को आर्थिक पैकेज दे मोदी सरकार, साथ ही किसानों पर आंदोलन में दर्ज हुए मुक़दमो को वापस लेने की उठाई मांग साथ ही केंद्र सरकार को बनाना चाहिए एमएसपी पर जल्द से जल्द कानून’, तो वहीं NDA से पुनः गठबंधन के सवाल पर बोले बेनीवाल- ‘अभी एनडीए में जाने का नहीं है उनका कोई मन’