ठाकरे पर जावड़ेकर का अब तक का सबसे बड़ा हमला- उद्धव धोखेबाजी से बने ‘एक्सीडेंटल चीफ मिनिस्टर’

महाराष्ट्र में सियासी बयानबाजी चरम पर, ठाकरे सरकार पर भाजपा नेता जावड़ेकर का बड़ा हमला, महाविकास अघाड़ी सरकार को बताया ‘महा विश्वासघाती अघाड़ी सरकार’,  बोले- जनता ने शिवसेना-भाजपा गठबंधन को दिया वोट, ठाकरे ने की धोखेबाजी

‘महा विश्वासघाती अघाड़ी सरकार’
‘महा विश्वासघाती अघाड़ी सरकार’

Politalks.News/Maharashtra. महाराष्ट्र की राजनीति भले ही शांत हो लेकिन कुछ कुछ न किसी न किसी नेता के बयान से गर्माहट पैदा हो जाती है. वर्तमान सरकार को लेकर विपक्ष लगातार बयानबाजी कर रहा है कि यह ‘महाविकास अघाड़ी सरकार’ (Mahavikas Aghadi Sarkaar) पूरे 5 साल नहीं चलने वाली. तो वहीं सत्ताधारी पार्टी के नेता लगातार ये दावा कर रहे हैं कि सरकार पूरे पांच साल चलेगी. इसी कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javdekar) ने रविवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान जमकर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा. साथ ही प्रकाश जावड़ेकर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को एक्सीडेंटल चीफ मिनिस्टर’ बताया और कहा कि ‘वे धोखेबाजी से मुख्यमंत्री बने हैं’. अब जावड़ेकर के इस बयान पर पलटवार का इंतजार है.

ये पहला मौका नहीं है जब भारतीय जनता पार्टी के नेता ने शिवसेना और उद्धव ठाकरे पर धोखधड़ी का आरोप लगाया है. इसी कड़ी में रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार को ‘महा विश्वासघाती अघाड़ी सरकार’ बताया है. साथ ही जावड़ेकर ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘उद्धव ठाकरे एक्सीडेंटल चीफ मिनिस्टर हैं क्योंकि वे धोखेबाजी से मुख्यमंत्री बने हैं. मतदाताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर भाजपा-शिवसेना गठबंधन को वोट दिया था. लेकिन उन्होंने धोखा दिया और मोदी विरोधियों के साथ गठबंधन कर लिया.’

यह भी पढ़े: पंजाब कांग्रेस को बड़ा झटका तय, नोटिस के बाद परनीत ने लगाई प्रोफाइल फोटो ‘कैप्टन फॉर 2022’

इस दौरान प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि, ‘उद्धव ठाकरे सरकार ने आज दो साल पूरे कर लिए हैं लेकिन हमने इससे ज्यादा भ्रष्ट, मौका परस्त औऱ जन विरोधी सरकार इससे पहले राज्य में कहीं देखी ही नहीं.’ प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि, ‘इस सरकार में सभी सहयोगियों ने अपने दल का नाम ‘महाविकास अघाड़ी’ रखा लेकिन मैं उन्हें ‘महा विश्वासघाती अघाड़ी’ नाम देना चाहता हूं. उन्होंने लोगों को धोखा दिया है और राजनीति का अपराधिकरण किया है.’

प्रकाश जावड़ेकर ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘लोगों ने 2019 विधानसभा चुनाव में शिवसेना-भाजपा को अपना वोट दिया था, लेकिन शिवसेना ने राज्य की ‘सबसे भ्रष्ट सरकार’ का मुख्यमंत्री बनने के लिए प्रतिद्विंदी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस से हाथ मिलाना चुना’. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कई मौजूदा और पूर्व मंत्रियों एवं नेताओं को आड़े हाथ लिया. जावड़ेकर ने कहा कि, ‘वर्तमान सरकार में एक बड़ा मंत्री है, जिसके घर पर आयकर विभाग ने रेड की और 1000 करोड़ से ज्यादा रुपये बेनामी संपत्ति के रूप में मिली.’

यह भी पढ़े: ‘सलाहकारों’ पर भाजपाई दिग्गजों के निशाने पर ‘सरकार’, पूनियां बोले- कुर्सी बचाने के दबाव में गहलोत

जावड़ेकर ने आगे कहा कि ‘NCP से एक अन्य मंत्री को इसलिए गिरफ्तार किया गया, क्योंकि उन्होंने विह्सलब्लोअर पर हमला किया था. एक तीसरा मंत्री है, जिसने मुंबई में 1993 सीरियल बॉम्ब ब्लास्ट में शामिल अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से सस्ते दामों पर जमीन खरीदी है.’ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, ‘जब शरद पवार रक्षा मंत्री थे, तब दाऊद का एक साथी भारतीय वायुसेना के विमान में उनके साथ बैठा था. महाराष्ट्र के लोग उन्हें सत्ता में वापस नहीं लाए.’

Leave a Reply