जनता तय करे ‘वंदे मातरम कहने वालों की सरकार चाहिए या बार बालाओं का डांस कराने वाली’- पाठक: आगामी विधानसभा चुनाव से पहले तेज हुआ नेताओं का जुबानी वार, उत्तरप्रदेश के गोंडा में भाजपा की जन विश्वास यात्रा के दूसरे दिन कानून मंत्री बृजेश पाठक व मंत्री पलटू राम की अगुवाई में गोंडा सदर विधानसभा क्षेत्र से निकला गया रोड शो, रोड शो को संबोधित करते हुए बोले कानून मंत्री पाठक, कहा- ‘जब दीवाली मनाई जाती है तो अयोध्या में जलाए जाते हैं लाखों-करोड़ों दिए, वहीं जब सपा की सरकार होती है तो सैफई महोत्सव में मुंबई की बार बालाएं करती हैं डांस करने का काम, ये प्रदेश की जनता करे तय कि भारत माता के मस्तक पर चंदन लगाकर घूमते हुए नौजवान की सरकार चाहिए या फिर सैफई में बार बालाओं का डांस कराने वाली चाहिए सरकार, सभी को निशुल्क आवास व राशन देने वाली सरकार चाहिए या फिर अपने सगे चाचा को घर से निकालने वाले भतीजे की चाहिए सरकार’