जो पदाधिकारी कांग्रेस की बात नहीं करता, दरवाजा खुला है वो खुशी-खुशी जा सकता है- रंधावा

randhawa
randhawa

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस जुटी तैयारियों में, चुनाव को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी जुटी सरकार रिपीट करवाने में, इसी कड़ी में आज पीसीसी में आयोजित हुई नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों की बैठक, बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की खरी-खरी, पीसीसी पदाधिकारियों व जिला अध्यक्षों की बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रंधावा ने पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों को सरकार रिपीट कराने को लेकर दिए महत्वपूर्ण सुझाव, ऐसी दौरान बैठक में सुनाई खरी-खरी, रंधावा ने कहा- कांग्रेस है तो ही आप हैं जिंदा, नहीं तो कौन पूछेगा आपको? सरकार बनेगी तभी होगी आपकी पूछ, जो कांग्रेस की बात नहीं करता, उसके लिए दरवाजे है खुले, वो जा सकता है खुशी-खुशी

Google search engine