दलित युवती की हत्या मामले में सांसद किरोड़ी लाल मीणा का धरना आज तीसरे दिन भी जारी

kirodi lal meena
kirodi lal meena

राजस्थान में करौली जिले के हिंडौन सिटी में दलित युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में न्याय दिलाने के लिए सांसद किरोडी लाल मीणा का धरना आज तीसरे दिन भी जारी, हिंडौन सिटी राजकीय चिकित्सालय के बाहर आज तीसरे दिन भी जारी है धरना, आज धरने में पहुंचे प्रदेश भाजपा प्रभारी अरुण सिंह भी, सांसद किरोडी लाल मीणा से ली घटना की पूरी जानकारी, वहीं आज तीसरे दिन मामले को लेकर प्रशासन से हुई वार्ता रही विफल, सांसद मीणा ने ट्वीट कर कहा- टोडाभीम एसिड अटैक प्रकरण में करौली जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक से हुईं हैं वार्ता, सरकार न्यायोचित मांगो को मानने में कर रही हैं आनाकानी, लेकिन हम न्याय लेकर ही उठेंगे

Google search engine