थर्ड ग्रेड अध्यापक का बदलेगा उपनाम- डोटासरा का बड़ा एलान, अध्यापक के नाम के साथ ‘थर्ड’ शब्द नहीं अच्छा: शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश के थर्ड ग्रेड अध्यापकों को लेकर दिया बड़ा बयान, डोटासरा ने कहा- ग्रेड थर्ड अध्यापकों के पदनाम में किया जाएगा बदलाव, सीकर जिले के घस्सू गांव में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में बोले डोटासरा- अध्यापक के नाम के साथ ‘थर्ड’ शब्द नहीं लगता अच्छा, अध्यापक को नहीं करना चाहिए थर्ड ग्रेड, इस व्यवस्था में किया जाना चाहिये बदलाव, शिक्षकों में सैकेंड ग्रेड, वरिष्ठ अध्यापक और पीटीआई जैसे हैं पदनाम, उनकी इच्छा है कि थर्ड ग्रेड अध्यापक की जगह अगर सामान्य अध्यापक हो तो होगा ज्यादा बेहतर, पदनाम में बदलाव करने के लिये सीएम अशोक गहलोत और विभाग के अधिकारियों के साथ करेंगे चर्चा

img 20211107 185005
img 20211107 185005

Leave a Reply