कुतिया भी मरती है तो दिल्ली के नेता भेजते हैं शोक संदेश, जबकि 600 लोग शहीद हो गए लेकिन…- मलिक का बड़ा बयान: किसान आंदोलन को लेकर एक बार फिर मेघायल के गवर्नर सत्यपाल मलिक के निशाने पर मोदी सरकार, मलिक ने कहा- ‘किसान आंदोलन में 600 लोग शहीद हो गए तो लोकसभा में प्रस्ताव तक नहीं किया गया पास, जबकि कुतिया भी मरती है तो दिल्ली के नेता जारी कर देते हैं शोक संदेश,’ एक कार्यक्रम में शिरकत करने जयपुर पहुंचे सत्यपाल मलिक ने कहा- देश में इतना बड़ा आंदोलन आज तक नहीं चला, जिसमें 600 लोग शहीद हो गए, कुतिया भी मरती है तो दिल्ली के नेताओं का जाता है शोक संदेश, लेकिन 600 किसानों का प्रस्ताव लोकसभा में नहीं हुआ पास, किसानों के मुद्दे पर मैं कुछ कहूंगा तो विवाद होता है, ये अखबार वाले ऐसा कर देते हैं कि मैं दो हफ्ते तक करता हूँ इंतजार, कि दिल्ली से तो नहीं आएगा कोई टेलिफोन, हालांकि, गवर्नर को हटाया नहीं जा सकता है, लेकिन मेरे जो शुभचिंतक है, कहते हैं कि ये कुछ बोले और हटे, फेसबुक पर लिखते हैं कि आप जब इतना महसूस करते हो तो इस्तीफा क्यों नहीं देते, मैं कहता हूं कि क्या आपके पिता जी ने बनाया था मुझे गवर्नर, मुझे दिल्ली के जिन 2-3 बड़े लोगों ने बनाया था गवर्नर, मैं उनकी इच्छा के खिलाफ बोल रहा हूं, मैं तो यह जानकर ही बोल रहा हूं कि उनको दिक्कत होगी, वे जिस दिन कहेंगे कि हमें दिक्कत है छोड़ दो, मैं नहीं लगाऊंगा एक भी मिनट

img 20211107 191844
img 20211107 191844

Leave a Reply