PM को काला झंडा दिखाने वाली महिला कांग्रेस नेता को बदमाशों ने मारी गोली, पार्टी ने बताया कायरता: यूपी के सुल्तानपुर में प्रधानमंत्री मोदी को काला झंडा दिखाकर चर्चा में आई कांग्रेस नेता रीता यादव को सोमवार देर शाम बदमाशों ने मार दी गोली, यादव के पैर में लगी है गोली, रीता यादव को घायल अवस्था में सीएचसी लंभुआ में कराया गया भर्ती, हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल किया रेफर, सीओ लंभुआ सतीश चंद शुक्ला ने मौके पर शुरू की जांच पड़ताल, साथ ही दर्ज किए रीता के बयान, रीता ने बताया- ‘मैं गई थी पोस्टर-बैनर बनवाने, वहां से जा रही थी घर, रास्ते में हाईवे पर लंभुआ के पास तीन लोगों ने ओवरटेक करके मेरी बोलेरो को रोका और गाली देते हुए जान से मारने की दी धमकी, मेरे ड्राइवर की कनपटी पर लगा दिया पिस्टल, मैंने जब उन्हें इस पर तमाचा मारा तो उन्होंने मुझे मार दी गोली और भाग निकले’, कांग्रेस ने इस मामले को लेकर भाजपा को घेरा, कांग्रेस ने जेपी नड्डा को टैग करते हुए किया ट्वीट- ‘नड्डा जी लड़कियों को लड़ने से आपकी पार्टी के जंगलराज में रोक रहे हैं भाड़े के गुंडे, महिलाओं की साड़ी खींचने वाले कायरों से इसी कायरता की है उम्मीद, बेटियों की एकजुटता से डरे कायर अब बेटियों पर छोड़ रहे हैं गुंडे’, रीता यादव 16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने पहुंचे पीएम नरेन्द्र मोदी को काला झांडा दिखाकर आई थी चर्चा में