Gajendra Singh Shekhawat
gjg Gajendra Singh Shekhawat

राजस्थान में आज कांग्रेस द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र पर केंद्रीय मंत्री व जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने साधा निशाना, पत्रकारों से बातचीत में गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा- 15 साल के शासन के बाद, 3 बार मुख्यमंत्री रहने के बाद, मतदान से चंद घण्टो पहले अपना चुनावी घोषणा पत्र किया है जारी, कांग्रेस ने एक बार फिर किया है झूंठ का पुलंदा जारी, 2018 के कांग्रेस के घोषणा पत्र को दिया गया था जन घोषणा पत्र का नाम, उस समय कांग्रेस ने 44 पेज के घोषणा पत्र जो वादे किए थे, उससे दुगने वादे करते हुए 84 पेज का घोषणा पत्र किया आज किया है जारी, 2018 का कांग्रेस का जन घोषणा पत्र था झूंठ का पुलंदा, 10 दिनों में किसानों का कृषि ऋण माफ करना, सहज मूल्यों पर कृषि ऋण देने, फसल खराब का मुआवजा दिलाने, किसानों को न्यूनतम दर पर बिजली दिलाना, ऐसे कई वादे किसानों से किये थे कांग्रेस ने, कांग्रेस के पहले पेज पर 27 वादे लिखे गए थे जिसमें से 25 पर काम नहीं हुआ, ये कहते है 96 प्रतिशत वादे किए हैं पूरे, आज का घोषणा पत्र भी 100 प्रतिशत है झूंठ का पुलंदा, पिछले घोषणा पत्र का एक भी वादा पूरा नहीं करते आज फिर से भ्रस्टता का घोषणा पत्र आज कांग्रेस ने किया है जारी

Leave a Reply