योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स राजस्थान के भरतपुर से हुआ गिरफ्तार: स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स हुआ गिरफ्तार, लखनऊ साईबर सेल ने रविवार को राजस्थान के भरतपुर से सरफराज नाम के व्यक्ति को किया गिरफ्तार, दो अगस्त की शाम को डायल 112 के सोशल मीडिया व्हाट्सएप नंबर पर शाहिद खान नाम के एक युवक की तरफ से आया था मैसेज, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को तीन दिन के अंदर बम से उड़ाने की दी गई थी धमकी, प्रभारी निरीक्षक सुशांत गोल्फ सिटी इंस्पेक्टर सिटी शैलेंद्र गिरी के मुताबिक, ऑपरेशन कमांडर सुभाष कुमार ने इसकी जानकारी दी संप्रेक्षण अधिकारी अंकिता दुबे को, इसके बाद से ही उत्तर प्रदेश पुलिस इस गंभीर मामले को लेकर हो गई थी काफी सक्रिय, जिस नंबर से संदेश आया था उस नंबर की पुलिस ने की तहकीकात, पुलिस ने कई टीमें गठित कर जुट गई उस नंबर की जांच-पड़ताल में, इस दौरान पता चला कि धमकी का मैसेज करने वाला छुपा बैठा है राजस्थान में, फिर दबिश डालकर सरफराज नाम के युवक को किया गया गिरफ्तार