उदयपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी के BJP नेताओं से संबंध! बोली कांग्रेस- मुंह में राष्ट्रवाद, बगल में छुरी: उदयपुर में हुए दिल दहला देने कन्हैया लाल टेलर के हत्याकांड में बड़ा अपडेट, बीजेपी जहां कांग्रेस पर लगातार लगा रही है तुस्टीकरण का आरोप तो कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने दिल्ली में प्रेसवार्ता के दौरान बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- ‘देश पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है, मुंह में राष्ट्रवाद, बगल में छुरी! उदयपुर में कन्हैयालाल के हत्यारे रियाज अटारी के संबंध बीजेपी नेताओं के साथ आए हैं सामने, रियाज बीजेपी के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया के अनेक कार्यक्रमों में होता था शामिल, बीजेपी नेता इरशाद चयनवाला और ताहिर ने सोशल मीडिया पर रियाज अटारी को बताया है बीजेपी कार्यकर्ता, आखिर माजरा क्या है? पुलवामा पर सवाल उठे कि साढ़े तीन सौ किलो आरडीएक्स कहां से आए? डीएसपी देवेंद्र सिंह की जांच नहीं हुई! माजरा क्या है? फेसबुक पोस्ट साबित करता है कि कन्हैयालाल का हत्यारा आतंकी रियाज अटारी बीजेपी का सक्रिय सदस्य है, आज शाम तक बीजेपी को देना चाहिए इस पर इस पर जवाब’