आपने जो किया है, उसे देश के सभी सियासी दलों, नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा याद- ठाकरे

सबसे पहले तो आपको महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के रूप में जिम्मेदारी संभालने के लिए बधाई, सोचा गया था कि आप महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में वापसी करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका, यदि कोई व्यक्ति अपने सौभाग्य को ही कर्तव्य समझ लेता है तो फिर उसका शुरू हो जाता पतन- ठाकरे

img 20220702 wa0103
img 20220702 wa0103

Politalks.News/MaharashtraPolitics. पहले पांच साल तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके बीजेपी के उभरते दिग्गज नेता देवेंद्र फडणवीस को इस बार शिंदे सरकार में उपमुख्यमंत्री बनाए जाने पर देशभर के तमाम नेताओं ने हैरानी जताई है. इसके लिए जहां कुछ नेताओं ने फडणवीस पर डिप्टी सीएम का पद स्वीकारने पर तंज कसा है तो वहीं कुछ लोगों ने भाजपा के फैसले पर ही सवाल उठाए हैं. इन सबके बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने भी देवेंद्र फडणवीस को चिट्ठी लिखकर न केवल उन्हें बधाई दी है बल्कि उनके इस कदम की प्रशंसा भी की है. ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस को मराठी में लिखा पत्र ट्वीट किया है. राज ठाकरे ने खुद को देवेंद्र फडणवीस का मित्र बताते हुए लिखा, ‘सबसे पहले तो आपको महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के रूप में जिम्मेदारी संभालने के लिए बधाई. यह सोचा गया था कि आप महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में वापसी करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.’

इसके साथ ही मनसे सुप्रीमो राज ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस की ओर से उपमुख्यमंत्री बनने पर राजी होने की तारीफ करते हुए कहा कि आप पहले लगातार पांच साल राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में काम कर चुके हैं. आपने वर्तमान सरकार को लाने के लिए बहुत मेहनत की है और इन सबके बावजूद आपने अपनी चिंताओं को दरकिनार कर पार्टी को ध्यान में रखकर उपमुख्यमंत्री का पद संभाला है. आपने अपने कार्यों से दिखाया है कि पार्टी का आदेश किसी भी व्यक्ति की आकांक्षाओं से बड़ा होता है. यही नहीं राज ठाकरे ने आगे कहा कि आपने जो किया है, उसे देश और राज्य के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा याद किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: आज देश में जो हालात हैं उसे देखते हुए हमें खामोश राष्ट्रपति नहीं चाहिए, पहले भी रहे हैं कई ऐसे राष्ट्रपति- सिन्हा

महाराष्ट्र के नवनियुक्त उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तारीफ करते हुए राज ठाकरे ने आगे कहा कि, ‘आपका फैसला इस बात का सार है कि आखिर पार्टी का अनुशासन क्या होता है. ठाकरे ने कहा कि आपका यह पद स्वीकार करना ऐसे ही है कि जैसे धनुष के जरिए लक्ष्य हासिल करने के लिए रस्सी को पहले खींचा जाए और फिर तीर छोड़ा जाए. हालांकि सिसायत में कई बार ऐसा नहीं होता है. एक बात तो तय है कि आपने महाराष्ट्र के सामने पहले ही अपनी काबिलियत साबित कर दी है. इसलिए आपको देश की बेहतरी के लिए कड़ी मेहनत करने का मौका मिलता है. एक बार फिर बधाई! आपका दोस्त, राज ठाकरे.’

यह भी पढ़े: पहले बता देते तो हम भी करते मुर्मू का समर्थन- ममता के बयान पर कांग्रेस बोली- मोदी के दबाव में आ गईं दीदी

यहां आपको बता दें कि जहां मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने अपने दोस्त देवेन्द्र फडणवीस को बधाई देते हुए तारीफ की टाओ वहीं इससे पहले ठाकरे ने गुरुवार को एक ट्वीट के जरिए अपने भाई और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर तंज भी कसा था, जिसे लेकर चर्चा हुई थी. राज ठाकरे ने लिखा था कि यदि कोई व्यक्ति अपने सौभाग्य को ही कर्तव्य समझ लेता है तो फिर उसका पतन शुरू हो जाता है. इस ट्वीट को उद्धव ठाकरे से जोड़कर देखा जा रहा था, जिन्हें महाराष्ट्र के सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा.

Leave a Reply