कपिल शर्मा के शो के सेट पर पहुंची ईरानी को नहीं पहचाना गार्ड ने, गुस्से में शो कैंसिल कर लौटीं: मुंबई से बड़ी खबर, कपिल शर्मा शो के मेकर्स से स्मृति ईरानी के नाराज होने की आ रही हैं खबरें, केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपनी किताब ‘लाल सलाम’ के प्रमोशन के लिए पहुंचीं थी शो के सेट पर, ईरानी जब पहुंचीं गेट पर तो गेटकीपर नहीं पहचान पाया उन्हें, मंत्री के ड्राइवर को गार्ड ने रोका और अंदर जाने से कर दिया मना, ड्राइवर और गेटकीपर के बीच हुई काफी बहस लेकिन नहीं बन पाई बात, इसके बाद नाराज होकर केंद्रीय मंत्री बिना शूटिंग के ही लौटीं वापस, अब सियासी गलियारों में इस वाक्ये की हो रही चर्चा

कपिल शर्मा के शो में पहुंची स्मृति ईरानी को नहीं पहचाना गार्ड ने तो हुईं गुस्सा
कपिल शर्मा के शो में पहुंची स्मृति ईरानी को नहीं पहचाना गार्ड ने तो हुईं गुस्सा

Leave a Reply