आज पेश हुआ बजट जमीनी वास्तविकता से दूर, चुनावी लुभावने वाला ज़्यादा- मायावती

img 0724
img 0724

केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट पर बोली बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमों मायावती, बजट को लेकर मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर कहा- केन्द्र सरकार द्वारा लोकसभा चुनाव से पूर्व, संसद में आज पेश बजट जमीनी वास्तविकता से दूर चुनावी लुभावने वाला ज़्यादा, इस प्रकार देश की जनता की अपार गरीबी, बेरोजगारी व बढ़ती हुई मंहगाई आदि से त्रस्त जीवन को नकारना अति-दुःखद व चिंतनीय, इसके साथ ही देश की अर्थव्यवस्था व विकास संबंधी सरकारी दावों व वादों में जमीनी सच्चाई होती तो फिर यहाँ के 80 करोड से अधिक लोगों को फ़्री में राशन का मोहताज जीवन जीने को मजबूर नहीं होना पड़ता

Google search engine