भजनलाल सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दिया बड़ा बयान, हिजाब मामले और ज्ञानवापी को लेकर दी प्रतिक्रिया, इसके साथ ही दिलावर ने अकबर को महान बताने पर जताई आपत्ति, मदन दिलावर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा- स्कूलों में जो ड्रेस है उसे ही पहनकर आना होगा, यदि छूट दी गई तो टीचर्स पर भी होगी कार्रवाई, हम नहीं है हिजाब विरोधी, मुझे हिजाब से किसी तरह की नहीं है आपत्ति, हमारे देश में कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह की पहन सकता है ड्रेस, लेकिन स्कूलों में तय स्कूल ड्रेस में ही स्टूडेंट्स को दी जाएगी एंट्री, दिलावर ने कहा- अगर किसी स्टूडेंट को इससे आपत्ति है तो वह जा सकता है किसी दूसरे स्कूल में, जहां स्कूल ड्रेस में छूट दी जाती हो, ऐसे में कोई स्टूडेंट अगर स्कूल में स्कूल ड्रेस में नहीं मिलता है तो स्टूडेंट के साथ टीचर के खिलाफ भी की जाएगी कार्रवाई, आगे मंत्री दिलावर ने कहा- जिस अकबर ने मीना बाजार लगाकर मां और बहनों को उठाने का किया काम, आखिर वह कैसे हो सकता है महान, अकबर महान नहीं, बलात्कारी था, ज्ञानवापी मामले में मदन दिलावर ने कहा- ज्ञानवापी तो झांकी है, मथुरा-काशी बाकी है



























