अजय माकन पर लगाए आरोप हैं झूठे और निराधार, जिन्हें कर दिया गया है पूरी तरह से खारिज- मदेरणा: राजस्थान में बीते माह 26 सितंबर को हुए सियासी संग्राम के बाद मचे बवाल को लेकर एक बार फिर ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने विरोधियों के खिलाफ फिर खोला मोर्चा, दिव्या मदेरणा ने ट्वीट के जरिये मंत्री शांति धारीवाल और महेश जोशी पर साधा निशाना, मदेरणा ने लिखा- ‘कांग्रेस अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह में सोनिया गांधी का आभार प्रकट करने के लिए एक मात्र प्रभारी महासचिव को मंच से बोलने का दिया मौका, वह थे अजय माकन, इस बात ने कई नेताओं को दे दिया है साफ इशारा, इस मंच से धारीवाल और जोशी को साफ संकेत हैं कि अजय माकन पर लगाए गए आरोप हैं झूठे और निराधार, जिन्हें कर दिया गया है पूरी तरह से खारिज,’ 25 सितंबर को विधायक दल की बैठक के बहिष्कार के बाद शांति धारीवाल एवं महेश जोशी ने अजय माकन पर पायलट के पक्ष में विधायकों को कन्विंस करने के लगाए थे आरोप, यह पहला मौका नहीं है जब मदेरणा ने साधा है गहलोत गुट के इन मंत्रियों पर निशाना, इससे पहले खड़गे को बधाई देने दिल्ली पहुंचे मंत्री धारीवाल और जोशी को लिया था आड़े हाथ

मदेरणा के निशाने पर जोशी और धारीवाल
मदेरणा के निशाने पर जोशी और धारीवाल

Leave a Reply