ठाकरे परिवार पहुंचा श्रीनाथ जी की शरण में, सवालों से बचे उद्धव लेकिन लोगों का अभिवादन किया स्वीकार

img 20230109 wa0414
img 20230109 wa0414

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने पूरे परिवार के साथ सोमवार को पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय की प्रधानपीठ श्रीनाथजी मंदिर में सपरिवार दर्शन कर श्रीजी का लिया आशीर्वाद, ठाकरे परिवार ने श्रीनाथजी के संध्या आरती झांकी के किए दर्शन, यहां मंदिर परंपरानुसार बैठक में अधिकारी सुधाकर शास्त्री ने उपरना रजाई ओढ़ाकर व श्रीनाथजी का प्रसाद भेंट कर किया ठाकरे परिवार का स्वागत, इस दौरान उद्धव ठाकरे, उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे, दोनों बेटे पूर्व कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे व तेजस ठाकरे भी रहे साथ, वहीं उद्धव ठाकरे ने यात्रा को निजी बताते हुए मीडिया के किसी भी प्रकार के सवालों के नहीं दिए कोई जवाब, लेकिन मंदिर में व बाजारों में हाथ हिला कर लोगों का अभिवादन जरूर किया स्वीकार, स्थानीय धीरज धाम में कुछ देर रुकने के बाद सड़क मार्ग से उदयपुर के लिए प्रस्थान कर गया ठाकरे परिवार, वे एक दिन पूर्व ही परिवार के साथ राजस्थान भ्रमण के लिए आए थे उदयपुर, इससे पहले वर्ष 2018 में बेटे आदित्य के साथ यहां आए थे उद्धव ठाकरे, और श्रीनाथजी की शयन झांकी के किए थे दर्शन

Google search engine