गिरफ्तार तेलंगाना प्रदेश भाजपा अध्यक्ष 14 दिन की न्यायिक हिरासत में, नड्डा बोले- लोकतंत्र की हत्या: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष और सांसद बी संजय कुमार गिरफ्तार, कोर्ट ने सोमवार को संजय कुमार को भेजा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पुलिस की कार्रवाई को बताया ‘लोकतंत्र की हत्या’, जेपी नड्डा ने कहा- ‘मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव हताशा में कर रहे हैं यह कार्रवाई, पार्टी को दक्षिणी राज्य में न केवल मिल रही है लोकप्रियता, बल्कि हाल में उपचुनाव में मिली है जीत, इससे राव को हो गए हताश’, इधर पुलिस ने बताया- ‘ कुमार को विभिन्न आरोपों में किया गया था गिरफ्तार, आपदा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधान के अलावा लोक सेवक की ओर से जारी आदेश के उल्लंघन का है आरोप करीमनगर से लोकसभा सदस्य कुमार को रविवार की रात उस समय लिया गया हिरासत में, जब उन्होंने राज्य सरकार के आदेश (नंबर 317) के खिलाफ शिक्षकों और अन्य सरकारी कर्मचारियों के साथ एकजुटता दिखाते हुए ‘जागरण’ विरोध प्रदर्शन करने की बनाई थी योजना