गोवा में कांग्रेस के साथ बातचीत हुई विफल, शिवसेना NCP साथ लड़ेगी विधानसभा चुनाव- राउत: गोवा विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर, शिवसेना और NCP नहीं लड़ेगी कांग्रेस के साथ चुनाव, राज्यसभा सांसद एवं शिवसेना के वरिष्ठ नेता सांसद संजय राउत ने किया एलान, पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बोले राउत- ‘हमने प्री-पोल अलायंस की बात की थी कांग्रेस से, बड़े नेताओं से हुई कई राउंड की बातचीत, लेकिन वो नहीं हुए तैयार, उनको लगता है कि वो गोवा में अपने बल पर बनाएंगे सरकार, एनसीपी और शिवसेना ने लिया है निर्णय कि हमलोग गठबंधन में लड़ेंगे गोवा में चुनाव, हम भले ही 40 सीटों पर नहीं लड़ रहे हैं लेकिन हमारे बिना नहीं बनेगी सरकार, ये तय है’

गोवा में कांग्रेस के साथ बातचीत हुई विफल
गोवा में कांग्रेस के साथ बातचीत हुई विफल
Google search engine