Politalks.News/GoaAssemblyElection. देश के 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को लेकर देश की सियासत गरमाई हुई है. पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में बीजेपी और कांग्रेस मुख्यमंत्री चेहरे को घोषित करने से डर रही है, क्योंकि दोनों ही दलों को आंतरिक फुट का डर सता रहा है। वहीं आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दोनों ही दलों से एक कदम आगे निकलते हुए उत्तराखंड (Uttarakhand) और पंजाब (Punjab) के बाद आज गोवा (Goa) में भी अपने मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा कर दी है। पेशे से वकील और सामाजिक कार्यकर्ता अमित पालेकर (Amit Palekar) गोवा में आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे.
बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पणजी में एक कार्यक्रम के दौरान गोवा में पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा की. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘इस बार गोवा विधानसभा चुनाव में आप पार्टी की तरफ से सीएम के उम्मीद्वार अमित पालेकर होंगे.’ केजरीवाल ने कहा कि, ‘हमने कहा था कि हम आपको ऐसा चेहरा देंगे, जिसके दिल में गोवा बसता है, जिसका दिल गोवा के लिए धड़कता है और जो गोवा के लिए जान तक देने के लिए तैयार है.’
यह भी पढ़े: चन्नी के भतीजे पर ED की कार्रवाई, भाजपा के निशाने पर कांग्रेस-‘… चन्नी करदा ‘नोटां नाल’ मसले हल’
सीएम केरजीवाल ने आगे कहा कि, ‘अमित पालेकर पेशे से वकील हैं और भंडारी समुदाय से आते हैं. चुनावी राज्य गोवा में भंडारी समुदाय के लोगों को हमेशा से ही तरक्की से वंचित रखा गया है. भंडारी समाज के लोगों ने खून-पसीने से गोवा की तरक्की में योगदान दिया है लेकिन अभी तक इस समाज को न्याय नहीं मिला था. अभी तक गोवा में एक बहुत बड़ा समाज का हिस्सा है, भंडारी समाज, उनके मन में इंजस्टिस की फिलिंग है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.’ केजरीवाल ने आगे कहा कि, ‘अमित गोवा के हर समुदाय के लोगों की मदद करते आए हैं ऐसे में उनसे अच्छा मुख्यमंत्री प्रदेश का कोई हो ही नहीं सकता.’
केजरीवाल ने कहा कि, ‘गोवा की जनता यहां मौजूद सभी पार्टियों से तंग आ गई हैं. गोवा की जनता अब बदलाव मांग कर रही है. आम आदमी पार्टी के आने से पहले उनके पास कोई ऑप्शन नहीं था, लेकिन अब है. ऐसे में मुझे पूरा विश्वास है कि जनता अमित पालेकर को सपोर्ट करेगी और आम आदमी पार्टी को एक मौका जरूर देगी.’ वहीं मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में नामित होने के बाद अमित पालेकर ने आम आदमी पार्टी और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद किया.
यह भी पढ़े: BJP में शामिल अपर्णा बोली- सपा शासन में गुंडागर्दी को तवज्जो, बहन-बेटी नहीं सुरक्षित, टिकट पर संशय
अमित पालेकर ने कहा कि, ‘मैं आपको भ्रष्टाचार मुक्त गोवा की गारंटी दे रहा हूं और हमें गोवा का खोया हुआ गौरव वापस मिलेगा, जिसका सपना सभी ने देखा था. मैं अपने कहे हर शब्द को रखूंगा. यह एक गारंटी है.’ आपको बता दें कि ‘अमित पालेकर पेशे से वकील हैं लेकिन हाल ही के दिनों में कोरोना के समय में वे काफी चर्चा में रहे हैं. अमित पालेकर ने कोरोना काल में लोगों की खूब मदद की. उन्होंने अपने पास से एक स्थानीय अस्पताल को 135 बेड डोनेट किए थे. मरीजों को इलाज दिलाने के अलावा, लॉकडाउन में सफर कर रहे परिवारों की मदद भी की थी. पिछले चुनावों में उन्होंने आम आदमी पार्टी के लिए डोर-टू-डोर कैंपेन भी किया था.
अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड और पंजाब के बाद गोवा में मुख्यमंत्री चेहरे का एलान कर सभी राजनीतिक दलों को असमंजस में डाल दिया है. सीएम केजरीवाल ने सबसे पहले देवभूमि उत्तराखंड में कर्नल अजय कोठियाल का नाम मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में सामने रख कर चुनावी मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया था तो वहीं पंजाब में भी इसी रणनीति के तहत खुद को मजबूत कर लिया है. मंगलवार को उत्तराखंड के बाद पंजाब में आप पार्टी ने मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में भगवंत मान को आगे कर दिया. जिससे कांग्रेस के भीतर चल रही मुख्यमंत्री पद की लड़ाई और भी तेज हो गई. वहीं गोवा विधानसभा चुनाव के रण में बुधवार को अमित पालेकर के चेहरे पर चुनाव लड़ने की घोषणा ने सभी राजनीतिक दलों की नींदे उदा दी हैं. अब देखना ये होगा की तीनों चुनावी राज्यों में आम आदमी पार्टी का ये दांव कितना सफल हो पाता है.