महंत नरेंद्र गिरी का आत्महत्या प्रकरण- CBI टीम पहुंची प्रयागराज, हरिद्वार कनेक्शन की भी होगी जांच: महंत नरेंद्र गिरी की आत्महत्या प्रकरण में बड़ा अपडेट, पुरे मामले की जांच के लिए 5 सदस्यों की CBI टीम पहुंची प्रयागराज, जांच की शुरु, CBI की टीम महंत नरेंद्र गिरी की कॉल डिटेल के आधार पर करेगी हरिद्वार कनेक्शन की जांच, जिस दिन महंत नरेंद्र गिरी ने की थी आत्महत्या उस दिन उनके फोन पर कुल 35 कॉल आई थी जिनमे से उन्होंने केवल 18 पर की थी बात, जिन लोगों से महंत नरेंद्र गिरी ने की थी बात उनमें हरिद्वार के कुछ लोग एवं 2 बिल्डर भी है शामिल, अब SIT नरेंद्र गिरी के मोबाइल की CDR निकालकर करेगी इन सभी लोगों से पूछताछ

CBI टीम पहुंची प्रयागराज
CBI टीम पहुंची प्रयागराज

Leave a Reply