सचिन पायलट के करीबी रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, महरिया पूर्व में भाजपा से 3 बार रह चुके है सीकर के सांसद, वर्ष 2014 में भाजपा ने महरिया को नहीं दिया था टिकट तो महरिया ने लड़ा था निर्दलीय चुनाव, इसके बाद पीसीसी चीफ रहते सचिन पायलट ने महरिया की करवाई थी कांग्रेस में एंट्री, वर्ष 2019 में महरिया को कांग्रेस ने सीकर से दिया था लोकसभा चुनाव का टिकट, अब आज महरिया पुनः भाजपा में होंगे शामिल, भाजपा में शामिल होने से पहले महरिया ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखा महरिया ने पत्र, कहा – हमने पार्टी के लिए मेहनत की, सीकर लोकसभा की सभी 8 विधानसभा सीटों में जीत भी दिलाई, 2019 में कांग्रेस पार्टी प्रदेश के सभी 25 लोकसभा क्षेत्र में हारी, लेकिन उसके बाद आज तक एक भी समीक्षा बैठक नहीं आयोजित की गई, पार्टी ने राज्य घोषणा पत्र में किए वादों को भी भुलाया, किसान कर्ज माफी और बेरोजगारों के मुद्दे का किया मेहरिया ने ज़िक्र, कहा – किसान और युवा ठगा सा महसूस कर राहें है, पार्टी में कार्यकर्ताओं की भी की गई घोर उपेक्षा, ऐसे में कांग्रेस में बने रहना मेरे लिए संभव नहीं