प्रदेश भाजपा को लेकर बड़ी खबर, चुनावों से पहले नेताओं के पाला बदलने का दौर शुरू, चुनावी साल में पार्टी में हो रही नई ज्वाइनिंग, पूर्व सांसद सुभाष महरिया, रिटायर्ड आईपीएस रामदेव खैरवा, भवानी सिंह कालवी सहित अन्य नेता बीजेपी में हुए शामिल, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, CP जोशी और राजेंद्र राठौड़, सतीश पूनिया की मौजूदगी में सुभाष महरिया ने थामा भाजपा का दामन,पार्टी का दुपट्टा पहनाकर कराया बीजेपी में शामिल, इस दौरान मंच पर उपनेता सतीश पूनिया, पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी रहे मौजूद, वही BJP प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा- राजस्थान में बीजेपी की जीत का संकल्प लेकर, इन्होंने की है बीजेपी जॉइन, प्रभारी अरुण सिंह ने कहा- दूसरी पार्टियों जो छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर रहे है नेता, भाजपा की विचारधारा को लोग कर रहे है स्वीकार, तो वही सुभाष महरिया ने अपने संबोधन में कहा- फिर से अपनी परिवार में आकर बहुत खुशी महसूस कर रहा हूं, ऐसे में पार्टी मुझे जो भी, जहां भी जिम्मेदारी देगी, मैं उसे अच्छे से निभाने की कोशिश करूंगा