अजब सियासी रंग- जेएनवीयू में वैभव को पटखनी देने वालों का गहलोत के करीबी विधायक कर रहे स्वागत: हाल ही में प्रदेश के 14 विश्विद्यालयों में हुए छात्रसंघ चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संगठक दल NSUI की हुई थी करारी हार, इस दौरान सबसे ज्यादा चर्चा में थे जयपुर का राजस्थान विश्वविद्यालय और जोधपुर का जेएनवीयू, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र और RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत की जवाबदेही जुड़ी थी जेएनवीयू के परिणामों से, लेकिन NSUI की हार ने कराई कांग्रेस के साथ साथ वैभव की भी फजीहत, इसी बीच अब अशोक गहलोत के करीबी विधायक जेएनवीयू में पटखनी देने वाले नेताओं का कर रहे स्वागत, हाल ही में गौ सेवा आयोग के चेयरमैन बने मेवाराम जैन ने जेएनवीयू में NSUI को पटखनी दे SFI से अध्यक्ष बने अरविंद सिंह भाटी का किया सम्मान, साथ ही पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविन्द्र सिंह भाटी का भी किया सम्मान, ऐसे में अब सियासी गलियारों में शुरू हुई चर्चाएं, आखिर इस तरह क्या संदेश देना चाहते हैं मेवाराम? क्या गौ सेवा आयोग से संतुष्ट नहीं हैं या शुरू करना चाह रहे हैं कोई और रणनीति?