अफवाह फैलाना करें बंद, MSP-किसानों पर मुकदमा वापस किए बिना किसान नहीं जाएगा घर वापस- टिकैत: केंद्र सरकार द्वारा तीनों कृषि कानून ले लिए गए हैं वापस, इसके इत्तर कृषि कानूनों की वापसी के बाद किसानों का आंदोलन खत्म होने की चर्चा पकड़ रही है जोर, किसानों के वापस लौटने की अफवाहों को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘किसानों के घर वापसी की फैलाई जा रही है अफवाह, MSP और किसानों पर मुकदमा वापस किए बिना कोई किसान यहां से नहीं जाएगा वापस, आगे की रणनीति के लिए किसान संगठनों ने बुलाई है 4 दिसंबर बैठक, ऐसे में जो भी किसानों की घर वापसी को लेकर फैला रहा है अफवाह, उसे करे बंद’, बता दें कि सोमवार को संसद के दोनों सदनों ने विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ ‘कृषि क़ानून निरसन विधेयक, 2021’ हो गया है पास, अब राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद ये बिल हो जाएगा लागू