सांसदों के निलंबन पर विपक्ष का सदन से बायकॉट, संसद भवन परिसर में विपक्ष का प्रदर्शन जारी: राज्यसभा के 12 सांसदों के निलंबन को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा, विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही की गई दोपहर 2 बजे थक स्थगित, तो वहीं राज्यसभा में विपक्ष ने स्पीकर वैंकया नायडू के सामने रखी सांसदों के निलंबन को ख़ारिज करने की मांग, तो बोले नायडू- ’12 सांसदों का निलंबन किया गया है नियमों के मुताबिक, आप या तो चर्चा करिए या सदन से कर दें वॉकआउट’, जिसके बाद तमाम विपक्षी दलों ने कर दिया सदन से वाकआउट, सदन से बाहर विपक्षी दल गांधी जी की प्रतिमा के पास कर रहे हैं प्रदर्शन, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा- यहां पर ज़मींदारी या राजा नहीं है कि हम बात-बात पर इनके पैर पकड़ें और मांगे माफी, ये ज़बरदस्ती क्यों मंगवाना चाहते हैं माफी, इसे हम कह सकते हैं बहुमत की बाहुबली, जो है लोकतंत्र के लिए खतरा’