यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सपा ने छोड़ा एक और शिगूफा, 1 सितम्बर से निकालेगी ‘जनादेश यात्रा’: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव जीतने के लिए तमाम राजनीतिक दलों ने शुरू की तैयारी, ‘साइकिल यात्रा’ के बाद अब समाजवादी पार्टी 1 सितम्बर से प्रदेश भर में निकालेगी ‘जनादेश यात्रा’, इससे पहले ‘साइकिल यात्रा’ के दौरान अखिलेश यादव भर चुके हैं 400 से ज्यादा सीटें जीतने की हूंकार, ‘जनादेश यात्रा’ का एलान करते हुए बोली सपा- ‘उत्तर प्रदेश में बीजेपी की नीतियों से जनता है बेहाल और दलितों-पिछड़ों के संवैधानिक अधिकारों को किया जा रहा है कमजोर, जनादेश यात्रा इन्हीं कुछ उद्देश्यों के साथ करेगी जनसंवाद’ 1 सितम्बर को पीलीभीत से शुरू होकर यह ‘जनादेश यात्रा’ 28 सितम्बर को सुल्तानपुर में जाकर होगी खत्म, इस दौरान यात्रा करेगी 23 विधानसभा क्षेत्रों में जनसंवाद
RELATED ARTICLES