राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर आज कांग्रेस की पहली बड़ी जनसभा हुई आयोजित, जयपुर में आयोजित हुई इस सभा में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना, सभा को संबोधित करते हुए कहा- यह देश चंद लोगों की नहीं है जागीर, हमारे पूर्वजों ने इसे सींचा है अपने खून से, देश से ऊपर नहीं होता कोई, लेकिन मोदी खुद को मानते हैं महान, पूरे तंत्र में बैठा रहे हैं डर, यह है तानाशाही, केंद्र की बीजेपी सरकार के 10 साल के कार्यकाल के दौरान महंगाई पहुंच गई अपने चरम पर, आज बढ़ती कीमतों से माताओं-बहनों को रसोई चलाने में हो रही हैं मुश्किलें, यह समय भरा हुआ है हताशा से, लेकिन हताशा के साथ ही होता है उम्मीद का भी जन्म, विपक्षी नेताओं को भाजपा में शामिल होने की दी गई है धमकी, आज हमारे देश का लोकतंत्र है खतरे में, लोकतांत्रिक संस्थाओं को किया जा रहा है बर्बाद, पिछले 10 साल में इस सरकार ने बेरोजगारी, महंगाई, अत्याचार को बढ़ावा देने में नहीं छोड़ी कोई कसर, ये सब है तानाशाही, हम सब इसका देंगे जवाब