9b8d465a c706 4547 84d1 d545ef7edd7d
9b8d465a c706 4547 84d1 d545ef7edd7d

राजस्थान में लोकसभा चुनाव का रण, नागौर सीट पर मुकाबला है काफी रोचक, इस सीट से आरएलपी और इंडिया गटबंधन से हनुमान बेनीवाल का मुकाबला है बीजेपी की प्रत्याशी ज्योति मिर्धा से, हनुमान बेनीवाल ने ज्योति मिर्धा पर फिर साधा निशाना, बेनीवाल ने एक्स पर आरोप लगाया कि खींवसर क्षेत्र को ज्योति मिर्धा ने तालिबान की दी है संज्ञा, बेनीवाल ने कहा- नागौर लोकसभा क्षेत्र से मेरे सामने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रही उम्मीदवार ज्योति मिर्धा जिन्होंने हाल ही में भाजपा के सत्ता में आने के बाद बाबा साहब के संविधान को बदलने की कही थी बात, अब फिर से उन्होंने अपने भाषण में वोटों की अपील करते हुए नागौर के खींवसर क्षेत्र को तालिबान की दी है संज्ञा, ज्योति मिर्धा ने “थली” बेल्ट का उल्लेख करते हुए खींवसर को कहा है तालिबान, ऐसे बयानों का लोकतंत्र में नहीं हैं कोई स्थान और यह बयान है निंदनीय !, बेनीवाल ने कहा- राजस्थान में मरुस्थलीय क्षेत्र को मारवाड़ी में “थली” कहा जाता है और नागौर लोकसभा क्षेत्र में जहां खींवसर, नागौर, जायल और लाडनूं विधानसभा के कई गांव मरुस्थलीय क्षेत्र का हिस्सा है वहीं राजस्थान का एक विस्तृत भू-भाग में भी मरुस्थल समाहित है ! लोकतंत्र में चुनाव लड़ना है सभी का अधिकार,सभी पक्षों को अपनी-अपनी बात कहने और जनता के समक्ष पार्टी के एजेंडे को बताना किसी भी प्रत्याशी का है अधिकार, लेकिन चुनाव के इस रण में मेहनतकश क्षेत्र को तालिबान की संज्ञा देने वाली ज्योति मिर्धा जी को मैं बताना चाहता हूं की आप यहाँ केवल चुनाव के समय आते है पर्यटक के रूप में, इसलिए शायद आपको इस बात का ज्ञान नहीं होगा की खींवसर का क्षेत्र वो पवित्र और वीर भूमि है, जिसके खरनाल गाँव में गायों की रक्षा के लिए बलिदान देने वाले गौ रक्षक वीर तेजाजी महाराज का हुआ था अवतरण, थली बेल्ट जहाँ अनेक संत-महापुरुषों ने तपस्या की, थली बेल्ट जहाँ गुरु जम्भेश्वर भगवान और गुरु जसनाथ जी महाराज में आस्था रखने वाले भक्त है हजारो-लाखो, थली बेल्ट अपनी मेहनत के लिए पूरे विश्व में है विख्यात, ज्योति जी आपके दल और आपकी विचारधारा में शायद बाबा साहब के संविधान के मायने अलग हो, लेकिन आपने खींवसर को तालिबान की संज्ञा देकर न केवल थली बेल्ट, न केवल खींवसर, न केवल नागौर बल्कि देश का किया है अपमान, क्योंकि खींवसर भी भारत देश का है हिस्सा, हनुमान बेनीवाल ने आगे कहा- मै प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को यह पूछना चाहता हूँ की आपके अनुसार आपकी बीजेपी पार्टी ही इस देश में किसी को देशभक्त होने का देती है प्रमाण पत्र, लेकिन यह प्रमाण पत्र देते-देते क्या चुनाव आपके लिए इस देश की गरिमा और अखंडता से भी इतने ज्यादा महत्पूर्ण हो गए जो आपकी नागौर लोक सभा क्षेत्र से उम्मीदवार ज्योति मिर्धा इस देश के किसी क्षेत्र को तालिबान की संज्ञा देने लग गई ? पहले बाबा साहब के संविधान को बदलने और अब क्षेत्र विशेष को तालिबान की संज्ञा देकर ज्योति मिर्धा ने इस देश के थली बेल्ट के लाखों लोगो का अपमान किया है, देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री पद पर आसीन दोनों नेताओ को सार्वजानिक रूप से माफ़ी मांगते हुए अपना स्पष्टीकरण देना चाहिए ! मैं भारत निर्वाचन आयोग और राजस्थान के निर्वाचन विभाग से अपील करता हूँ की आप संज्ञान लेकर चुनाव के समय देश की अखंडता को तोड़ने का प्रयास करने वाली इस भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करावें

Leave a Reply