राजस्थान की भजनलाल सरकार के बजट पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने साधा निशाना, बजट के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा- आज का बजट है प्रदेश के सभी वर्गों को निराश करने वाला, इस बजट में 20-20 बार प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल के नाम का किया गया वाचन, प्रदेश के किसान, नौजवान, नौकरी, पेपर लीक को लेकर बजट में नहीं थी कोई बात, हमारी सरकार के समय 25 लाख का होता था फ्री इलाज, ये इलाज देंगे कि नहीं, उस पर भी नहीं की कोई बात, बिजली फ्री को लेकर भी नहीं की बात, चार लाख नौकरियां की बात करने वाले लोग, 5 साल की कर रहे हैं बात, यह साल का बजट है, इस बजट ने सबको किया है निराश, सिर्फ किलो और महलों की इस बजट में की गई बात, यह सभी वर्गों को निराश करने वाला है बजट, यह बजट है दिशाहीन, यह बजट ना पढ़ने को ना सुनने वाले को आया समझ, इस बजट को बनाने वाला जानता है उसने शब्दों और आंकड़ों का मायाजाल बनाकर दे दिया, इसलिए दिया कुमारी भी आज दिख रही थी निराश, सत्ता पक्ष में भी नहीं था बजट को लेकर कोई उत्साह, बजट में दिया कुमारी जी के साथ किसी ने कर दिया खेला