राजस्थान का सियासी अपडेट: SOG के नोटिस पर गर्माई प्रदेश की सियासत, विधायकों की खरीद फरोख्त प्रकरण में SOG ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और महेश जोशी सहित सभी निर्दलीय विधायकों को भेजा नोटिस, 10 तारीख का मिला नोटिस आज क्यों आया मीडिया में? आज पहले पायलट को मिला नोटिस आया मीडिया में, उसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय से सीएम गहलोत को मिला नोटिस भिजवाया गया सभी मीडिया को, इसके बाद सभी निर्दलीय विधायकों ने अपने अपने नोटिस को बताना किया शुरू मीडिया को, इसके पीछे एक सन्देश देने की है कोशिश, जैसा कि कहा जा रहा कि पायलट SOG के इस नोटिस के दिए जाने से हैं नाराज, तो अकेले पायलट को ही नहीं मिला है इस तरह का नोटिस, बल्कि मुख्यमंत्री, मुख्य सचेतक और सभी निर्दलीय विधायकों सहित इस प्रकरण से जुड़े सभी लोगों को मिला है नोटिस

People Hold Congress Party Flags At A Peace March Lead By Dpcc President Subhash Chopra Against The Caa
People Hold Congress Party Flags At A Peace March Lead By Dpcc President Subhash Chopra Against The Caa

Leave a Reply