REET पेपर लीक मामले में SOG ने जारौली को दी क्लीनचिट तो भड़के डॉ किरोड़ी ने कहा- जल्द गिरेगी गाज: पूर्व माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जरौली को REET पेपर लीक प्रकरण में SOG ने दी क्लीनचिट, तो डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने उठाए सवाल, कहा- मैं राज्य सरकार से पूछना चाहता हूं कि सरकार ने फिर डीपी जारौली को बर्खास्त क्यों किया? बर्खास्त होने के बाद जारोली ये खुद स्वीकारा की बिना राजनीतिक संरक्षण के नहीं हो सकता पेपर लीक, यह साफ संकेत देता है जारोली की REET पेपर लीक में थी भूमिका, अब राज्य सरकार जारौली को दे रही है क्लीन चिट, ताकि बड़े मगरमच्छ ना पकड़े जाएं, मैं SOG से पूछना चाहता हूं कि जब यह परीक्षा पूरे प्रदेश में संपन्न कराई जाने वाली थी उससे 1 दिन पूर्व यानी 24 सितंबर को शिक्षा संकुल में क्या कर रहे थे डीपी जारोली? आखरी इस क्लीन चिट का राज क्या है, मुखिया जी जानना चाहती है प्रदेश की जनता, प्रदेश के 26 लाख युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के वाले बड़े मगरमच्छों (CMO, CMR, मंत्री, विधायक, अधिकारी…) को सरकार बचाने का कितना भी कर ले प्रयास, इन डकैतों पर जल्द ही गिरने वाली है गाज
RELATED ARTICLES