बलात्कार, हत्या, अपहरण और लूट जैसे अपराधों में प्रदेश बना ‘सिरमौर’, गहलोत सरकार फेल- राठौड़: कानून व्यवस्था के मुद्दे पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के निशाने पर गहलोत सरकार, राठौड़ का ट्वीट- ‘राजधानी में लुटेरों द्वारा घर में घुसकर परिजनों को बंधक बनाकर 8 महीने के बच्चे को गन प्वाइंट पर लेकर लाखों रुपए की लूट की घटना को अंजाम देना और कोटा में बदमाशों द्वारा महिला से 7 तौले का हार छीनकर ले जाने की घटना है बेहद दुर्भाग्यपूर्ण, कानून व्यवस्था पर है सवालिया निशान, कांग्रेस सरकार की लचर कानून व्यवस्था का खामियाजा जनता को पड़ रहा है भुगतना, ‘अपराध की राजधानी’ राजस्थान बन चुके प्रदेश में बात चाहे राजधानी की हो या अन्य जिलों की, सभी जगहों पर अपराध है चरम पर, बलात्कार, हत्या,अपहरण और लूट जैसी घटनाओं में प्रदेश देश में बनता जा रहा है सिरमौर, यह सीएम अशोक गहलोत के विफल कानून व्यवस्था का ही है परिणाम, आज अपराधी प्रदेश में इन घटनाओं को बेखौफ होकर दे रहे हैं अंजाम, प्रदेश में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए कांग्रेस सरकार को उठाने चाहिए ठोस व कड़े कदम’, इससे पहले भी कानून व्यवस्था के मुद्दे पर कई बार राठौड़ घेरते रहे हैं गहलोत सरकार को